असम में कोविड-19 के 119 नये मामले, चार मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:33 IST2021-12-19T00:33:20+5:302021-12-19T00:33:20+5:30

119 new cases of Kovid-19 in Assam, four patients died | असम में कोविड-19 के 119 नये मामले, चार मरीजों की मौत

असम में कोविड-19 के 119 नये मामले, चार मरीजों की मौत

गुवाहाटी, 18 दिसंबर असम में शनिवार को कोविड-19 के 119 और मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,19,417 हो गई जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,145 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

एनएचएम ने बुलेटिन में बताया कि राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,042 मरीजों का इलाज जारी है जबकि शुक्रवार को 1094 उपचाराधीन मरीज थे। राज्य में कोविड-19 से मौजूदा मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है, जबकि कोविड के 1,347 मरीजों की अन्य कारणों से मौत हुई। संक्रमण दर बढ़कर 0.43 फीसद हो गयी जो शुक्रवार को 0.40 फीसद थी। राज्य में 161 और मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 6,10,883मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कामरूप (मेट्रो) में 61 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि पश्चिमी कार्बी आंगलोग में 11, सोनितपुर में सात और बारपेटा में चार नये मरीजों का पता चला। पिछले 24 घंटे में कुल 27,581 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 2,62,83,552 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

असम में अब तक 3,60,78,631 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 2,16,51,770 ने पहली खुराक और 1,44,26,861 ने दोनों खुराक ले ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 119 new cases of Kovid-19 in Assam, four patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे