महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 24, 2021 00:06 IST2021-12-24T00:06:16+5:302021-12-24T00:06:16+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत
मुंबई, 23 दिसंबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए, जिनमें से 23 मामले ओमीक्रोन के हैं। इसके अलावा 17 रोगियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 66,53,345 हो गई है। मृतकों की कुल तादाद 1,41,392 तक पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को एक दिन में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 23 मामले सामने आए। राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या अब 88 हो गई है। बुधवार को ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया था।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,897 है। बीते 24 घंटे में 615 लोग संक्रमण से उबरे। दिनभर में लगभग 1,10,997 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।