आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले
By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:22 IST2021-09-21T19:22:06+5:302021-09-21T19:22:06+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले
अमरावती, 21 सितंबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए तथा 1,651 मरीज स्वस्थ हुए।
इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या 483 घटकर 14 हजार से नीचे चली गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि आज कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 14,089 पर पहुंच गई।
आंध्र प्रदेश में अभी 13,905 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक संक्रमण के कुल 20,40,708 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से अब तक कुल 20,12,714 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।