मिजोरम में कोविड-19 के 1,157 नए मामले

By भाषा | Published: August 31, 2021 03:00 PM2021-08-31T15:00:29+5:302021-08-31T15:00:29+5:30

1,157 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 1,157 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 1,157 नए मामले

मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 1,157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,119 हो गई। नए मामलों में 219 बच्चे भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में प्रति 1,000 व्यक्ति पर कम से कम 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 2011 की जनगणना में मिजोरम की आबादी करीब 10.97 लाख थी। आइजोल जिले में सर्वाधिक 679 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13,040 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करने के बाद 1157 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण की दर 8.32 प्रतिशत है। राज्य में अभी 9,107 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और सोमवार को 358 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,798 हो गई। राज्य में संक्रमण से अभी तक कम से कम 214 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.23 प्रतिशत है और कोविड-19 मृत्यु दर 0.36 प्रतिशत है। सोमवार तक, यहां करीब 2.36 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,157 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department