हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 115 मामले सामने आ चुके हैं: विज
By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:08 IST2021-05-19T00:08:57+5:302021-05-19T00:08:57+5:30

हरियाणा में ब्लैक फंगस के अब तक 115 मामले सामने आ चुके हैं: विज
चंडीगढ़, 18 मई हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 115 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य सरकार इस संबंध में विभिन्न कदम उठा रही है, जिनमें विशेष उपचार के लिये मेडिकल कॉलेजों में 20 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया जाना शामिल है।
विज ने यहां पत्रकारों से कहा कि सभी सिविल अस्पतालों को ऐसे रोगियों को बेहतर इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने कहा, ''सभी सिविल अस्पतालों से कहा गया है कि यदि उनके पास ब्लैक फंगस का कोई रोगी आता है तो उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाए, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर बेहतर तरीके से उसका इलाज कर सकेंगे। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 115 मामले सामने आ चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।