मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1140 नए मामले
By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:32 IST2021-03-19T20:32:35+5:302021-03-19T20:32:35+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1140 नए मामले
भोपाल, 19 मार्च मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1140 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,73,097 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से और सात व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,901 हो गयी है।
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 309 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 272 एवं जबलपुर में 97 नये मामले आये।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 2,73,097 संक्रमितों में से अब तक 2,62,587 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,609 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 556 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।