मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, दो और लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 7, 2021 01:39 PM2021-06-07T13:39:52+5:302021-06-07T13:39:52+5:30

113 new cases of Kovid-19 in Mizoram, two more deaths | मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, दो और लोगों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 113 नए मामले, दो और लोगों की मौत

आइजोल, सात जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 113 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें दो महीने का एक बच्चा भी शामिल है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,679 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) में इलाज के दौरान 30 और 42 साल के दो मरीजों की मौत हो गयी। नए मामलों में 75 आइजोल जिला से, 17 लौंगतलाई से, नौ लुंगलेई से, छह कोलासिब से, चार मामले सैतौल से और एक-एक मामला मामित और खावजॉल से है।

उन्होंने बताया कि एक दिन का संक्रमण दर 15.14 प्रतिशत है। 746 नमूनों की जांच में 113 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की पहचान के दौरान 68 लोगों में संक्रमण का पता चला। हालांकि शेष लोगों में संक्रमण कैसे फैला, इसकी जानकारी नहीं है।

नए मरीजों में से 58 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। मिजोरम में वर्तमान में 3,279 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 194 लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,345 हो गयी है। ठीक होने की दर 75.63 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 4,10,614 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी के अनुसार पांच जून तक 2,66,613 लोगों का टीकाकरण हुआ और 52,191 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 113 new cases of Kovid-19 in Mizoram, two more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे