लद्दाख में कोविड-19 के 113 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 4, 2021 13:27 IST2021-06-04T13:27:26+5:302021-06-04T13:27:26+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 113 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
लेह, चार जून लद्दाख में कोविड-19 के 113 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,854 हो गयी है और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या शुक्रवार को बढ़कर 193 हो गयी है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन का जिक्र करते हुए बताया कि मौत के दोनों मामले लेह से हैं। लेह में अब तक 139 लोगों की मौत हुई है जबकि करगिल में संक्रमण से 54 लोगों ने दम तोड़ा है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 91 लेह से जबकि 22 मामले करगिल से हैं।
लद्दाख में वर्तमान में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मामले घटकर 1,505 हो गये हैं। इसमें लेह में 1,209 लोगों का और करगिल जिला में 215 लोगों का उपचार चल रहा है।
लद्दाख में कुल 3,199 नमूनों (लेह में 2,052 और करगिल में 1,147) की जांच में बृहस्पतिवार को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
कुल 137 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसमें लेह से 119 मरीज और करगिल से 18 मरीज शामिल हैं। इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 17,257 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।