चेन्नई, 19 दिसंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,127 नए मामले सामने आए, जबकि 14 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले 8,05,777 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,968 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया कि 1,202 मरीजों को पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,84,117 हो गई है।
राज्य में इस समय 9,692 उपचाराधीन मामले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।