असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आए, 17 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 10, 2021 01:13 IST2021-08-10T01:13:40+5:302021-08-10T01:13:40+5:30

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आए, 17 और लोगों की मौत
गुवाहाटी, नौ अगस्त असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,75,220 हो गई तथा 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,404 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी।
एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
राज्य में अभी 9,749 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।