उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 112 नये मामले आये, दो संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:26 IST2021-02-12T19:26:20+5:302021-02-12T19:26:20+5:30

112 new cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh, two infected deaths | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 112 नये मामले आये, दो संक्रमितों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 112 नये मामले आये, दो संक्रमितों की मौत

लखनऊ, 12 फरवरी उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नये मामले सामने आये जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई।

उत्‍तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्‍या छह लाख से ज्‍यादा हो गई हैं जबकि अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 8,698 पर पहुंच गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 112 नये मामले सामने आये। राज्‍य में सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या 3,332 है जबकि अब तक 5,90,071 लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।

राज्‍य में अब तक कुल मामलों की संख्‍या 6,02,001 हो गई है। ताजा मौतें गोरखपुर और पीलीभीत में हुई हैं।

जानकारी के अनुसार बृहस्‍पतिवार को 1.34 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया था और अब तक राज्य में 2.93 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 112 new cases of Kovid-19 in Uttar Pradesh, two infected deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे