पणजी, 14 दिसंबर गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 112 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा एक और संक्रमित की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दिन में 147 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाने लोगों की संख्या 707 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मामले 49,474 पहुंच गए हैं। हालांकि अबतक कुल 47,737 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1030 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि दिन में 1521 नमूनों की जांच की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।