गुजरात में कोविड-19 के 11,017 नए मामले आए; 102 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:55 IST2021-05-12T22:55:41+5:302021-05-12T22:55:41+5:30

11,017 new cases of Kovid-19 occurred in Gujarat; There were 102 deaths | गुजरात में कोविड-19 के 11,017 नए मामले आए; 102 मौतें हुईं

गुजरात में कोविड-19 के 11,017 नए मामले आए; 102 मौतें हुईं

अहमदाबाद, 12 मई गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 11,017 नए मामले सामने आए और 102 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,14,611 हो गए और मृतकों की संख्या 8,731 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दिन में 15,264 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,397 हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 80.94 प्रतिशत हो गई।

29 अप्रैल को मृतक संख्या 180 पर पहुंचने के बाद, राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौतों में गिरावट देखी गई, जो घटकर 102 रह गई, जो 17 अप्रैल के बाद सबसे कम है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद में सबसे अधिक 2,883 नए मामले आए।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,27,483 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,017 new cases of Kovid-19 occurred in Gujarat; There were 102 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे