जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 110 नए मामले
By भाषा | Updated: August 19, 2021 21:46 IST2021-08-19T21:46:02+5:302021-08-19T21:46:02+5:30

जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 110 नए मामले
जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,23,792 हो गए वहीं संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया,संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,400 है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 33मामले जम्मू डिवीजन से और 77 मामले कश्मीर डिवीजन से सामने आए। कुलगाम जिले में सबसे अधिक 20 और श्रीनगर में 17 मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में 1,109 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 3,18,283 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इसबीच अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 43 मामले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।