110 कैडेट को चिकित्सा अधिकारियो के रूप में सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं में शामिल किया गया

By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:11 IST2021-05-15T19:11:22+5:302021-05-15T19:11:22+5:30

110 cadets were inducted into the Armed Forces Medical Services as Medical Officers. | 110 कैडेट को चिकित्सा अधिकारियो के रूप में सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं में शामिल किया गया

110 कैडेट को चिकित्सा अधिकारियो के रूप में सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं में शामिल किया गया

नयी दिल्ली, 15 मई पुणे में स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के कुल 110 कैडेट को शनिवार को सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं (एएफएमएस) में अधिकारियों के रूप में शामिल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''94 कैडेट को थल सेना में, 10 को वायुसेना में और छह को नौसेना में शामिल किया गया है।''

मंत्रालय ने बताया कि एएफएमएस में शामिल किये गए 110 कैडेट में से 21 महिलाएं हैं।

मंत्रालय के अनुसार, ''एएफएमसी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नरदीप नैथानी ने 15 मई को हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मेडिकल कैडेट को एएफएमएस में शामिल किया। ''

बयान में कहा गया है कि नव-नियुक्त मेडिकल अधिकारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

बयान के अनुसार, ''कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस बार 1982 के बाद से पहली बार पासिंग आउट परेड का आयोजन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 110 cadets were inducted into the Armed Forces Medical Services as Medical Officers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे