मुंबई: चेम्बूर में ढही दीवार, मलबे में दबकर 25 की मौत, जीवन अस्त-व्यस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 18, 2021 12:48 IST2021-07-18T07:55:44+5:302021-07-18T12:48:56+5:30

Mumbai Weather Update: मुंबई और इसके उपनगरों में भारी बारिश के कारण मीठी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से शहर के झुग्गी बहुल इलाके के करीब 250 निवासियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

11 people killed wall collapse shanties in Chembur's Bharat Nagar area due to a landslide Maharashtra  | मुंबई: चेम्बूर में ढही दीवार, मलबे में दबकर 25 की मौत, जीवन अस्त-व्यस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई में 55.3 मिमी बारिश हुई जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 135 मिमी और 140.5 मिमी बारिश हुई।

Highlightsराष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को तुलसी झील उफान पर है। पिछले साल के मुकाबले इस साल झील में पानी जल्दी भर गया है।

Mumbai Weather Update: मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

मुंबई और आसपास इलाकों में शनिवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ। मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हुए इस भूस्खलन अब तक 25 लोगों की मारे जाने की खबर है, चेंबूर के इलाके में दिवार ढहने से अब तक 17  लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं विक्रोली में तीन लोगों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि विक्रोली में अब तक 6 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

आर्थिक राजधानी मुंबई में कई दिन से बारिश हो रही है। विक्रोली में भी हादसा हुआ है। वहां भी तीन लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। रेस्क्यू आपरेशन तेज किया गया है। दीवार में कई और लोगों की दबे होने की सूचना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में हुए हादसे में जान गंवाने वाले परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से हुई लोगों की खबर सुनकर दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वे जल्‍द स्वस्थ हो जाएंगे।

इतना नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परजिनों को पीएम केयर फंड से दो दो लाख रुपये जबकि घायलों को पचास-पचास हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.वहीं अब तक इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोई बयान सामने नहीं आया है।

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर को हुई भारी बारिश के कारण मुंबई वालों के लिए मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा। बिजली और गरज के साथ मूसलाधार बारिश ने मुंबई और इसके उपनगरों के कई हिस्सों को प्रभावित किया। किला क्षेत्र, कल्याण, भांडुप, अंधेरी, बोरीवली, कांदिवली क्षेत्र में भारी बारिश हुआ। ठाणे और रायगढ़ में भी आंधी के साथ भारी बारिश की सूचना है।

भारी बारिश के कारण हिंदमाता और मुंबई के अन्य निचले इलाकों में भारी मात्रा में पानी जमा हो रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई जिले के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश और मध्य मुंबई में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है।

Web Title: 11 people killed wall collapse shanties in Chembur's Bharat Nagar area due to a landslide Maharashtra 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे