असम में कोविड-19 के हालात के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द

By भाषा | Published: June 18, 2021 07:01 PM2021-06-18T19:01:53+5:302021-06-18T19:01:53+5:30

10th and 12th class examinations canceled due to the situation of Kovid-19 in Assam | असम में कोविड-19 के हालात के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द

असम में कोविड-19 के हालात के चलते 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द

गुवाहाटी, 18 जून असम सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने यह जानकारी दी।

मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) व ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) समेत अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।

पेगू ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ''कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर 2021 की 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।''

मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिये शनिवार को एक-एक कमेटी बनाई जाएगी, जो परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला सुझाएगी।

पेगु ने कहा ''परिणाम रिकॉर्ड आधारित होंगे, विषय आधारित नहीं। वे स्कूलों और बोर्डों में उपलब्ध रिकॉर्ड पर आधारित होंगे।''

मंत्री ने कहा कि दोनों समितियां एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश कर देंगी और 31 जुलाई तक दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10th and 12th class examinations canceled due to the situation of Kovid-19 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे