महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,094 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:36 IST2021-11-10T22:36:39+5:302021-11-10T22:36:39+5:30

1,094 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,094 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,094 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

मुंबई, 10 नवंबर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,094 नए मामले आए और 17 मरीजों ने जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,20,423 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 1,40,447 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 982 मामले आए और 27 मरीजों की मौत हुई थी।

विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में कुल 1,976 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,63,932 हो गयी है और 12,410 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 97.64 प्रतिशत है। मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक 339 नए मामले मुंबई में आए। इसके साथ पुणे में 111 नए मामले आए।

महाराष्ट्र के लिए कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : कुल मामले 66,20,423, नए मामले 1,094, कुल मौत 1,40,447, नयी मौत 17, स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 64,63,932, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,410, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 6,35,22,546 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,094 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 17 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे