नयी दिल्ली, 30 नवंबर दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,726 नए मामले सामने आए जो पिछले 15 दिन में सबसे कम है। वहीं 108 और मरीजों की मौत हो गयी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि शहर में मृतकों की संख्या 100 के आंकड़े को पार करते हुए 108 दर्ज की गई। अब तक कोविड-19 से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत 18 नवंबर को दर्ज की गई थी।
शहर में सोमवार को संक्रमण दर 7.35 फीसदी रही। रविवार को यह दर 7.64 फीसदी थी। दिल्ली में अभी 32,885 लोगों का उपचार चल रहा है।
नगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,70,374 हो गए जिनमें 5,28,315 स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।