लाइव न्यूज़ :

लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की अब तक 1.08 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 20 फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 टीके की अब तक कुल 1.08 करोड़ खुराक लाभार्थियों को दी गई है।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को टीके की 1.86 लाख खुराक दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनदीप भंडारी ने कहा कि अब तक दी गई एक करोड़ आठ लाख 38 हजार 323 खुराक (1,08,38,323) में 72,26,653 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को और 36,11,670  खुराक अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दी गई है, जिनका टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ था।

उन्होने कहा कि टीके की 70,52,845 खुराक में 63,52,713 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम खुराक के तहत दी गई, जबकि 8,73,940 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

शनिवार शाम छह बजे तक 1,86,081 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई।

उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद अब तक 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 26 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक व्यक्ति इलाजरत है।

भंडारी ने कहा कि टीकारण के बाद अस्पताल में भर्ती कराये जाने की दर 0.0004 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में दो लोगों को भर्ती कराया गया है।

कुल 37 लोगों की मौतें हुई हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत अस्पतालों में, जबकि 21 की मौत अस्पतालों के बाहर हुई।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद तीन और लोगों की मौत होने का मामला सामना आया है। इनमें एक केरल निवासी 51 वर्षीय एक महिला है। वहीं, दूसरा व्यक्ति कर्नाटक से है। टीका लगाये जाने के नौ दिन बाद इस 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी मौत अन्य कारणों से हुई। वहीं, मणिपुर में टीका लगाये जाने के बाद 44 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, हालांकि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीका लगाये जाने के बाद किसी लाभार्थी पर इसका कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने या किसी की मौत होने का कोई भी मामला आज की तारीख तक सामने नहीं आया है। ’’

भंडारी ने कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 75 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं। वहीं, दिल्ली और पंजाब सहित सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह कवरेज 50 प्रतिशत से कम रहा है।

उन्होंने कहा कि 10 राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की प्रथम खुराक का कवरेज 50 प्रतिशत से कम है। इनमें राजस्थान, झारखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

क्राइम अलर्टमई में शादी, डर से हावेरी में रह रहे थे दंपति?, 20 वर्ष की गर्भवती बेटी को पिता ने पाइप से हमला कर मार डाला

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई