बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एसडीएम सहित और 107 लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 23, 2021 11:26 PM2021-05-23T23:26:11+5:302021-05-23T23:26:11+5:30

107 people died, including SDM, due to corona virus infection in Bihar | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एसडीएम सहित और 107 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एसडीएम सहित और 107 लोगों की मौत

पटना, 23 मई बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह सहित 107 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पटना एम्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित बिहारशरीफ के एसडीएम संजय कुमार सिंह (52) की रविवार की देर रात्रि करीब पौने एक बजे मौत हो गई।

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 6,89,576 पहुंच गयी है जिनमें से 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में फिलहाल 40,691 मरीज उपचराधीन हैं और रिकवरी दर प्रतिशत 93.44 है।

बिहार में रविवार को 1,24,175 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 107 people died, including SDM, due to corona virus infection in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे