मुजफ्फरपुर जिले में 1.58 करोड़ रुपये मूल्य का 1,058 किलोग्राम गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 18, 2021 23:28 IST2021-02-18T23:28:44+5:302021-02-18T23:28:44+5:30

मुजफ्फरपुर जिले में 1.58 करोड़ रुपये मूल्य का 1,058 किलोग्राम गांजा जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर (बिहार), 18 फरवरी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक टीम ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर जिले के मैथी टोल प्लाजा पर एक ट्रक से करीब 1.58 करोड़ रुपये मूल्य का 1,058 किलोग्राम गांजा जब्त किया और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
डीआरआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में गांजा जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने जब्त किए गए गांजे की कीमत खुले बाजार में करीब 1.58 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाते हुए बताया कि इसे त्रिपुरा के उदयपुर से बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर ले जाया जा रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।