भोपाल, 25 दिसंबर मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,031 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,36,400 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मृत संख्या बढ़ कर 3,536 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल एवं ग्वालियर में दो-दो और दमोह, खंडवा, हरदा एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।