ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 72300 हो गई है।अब तक 31333 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को राज्य में 2287 नए मामले सामने आए, जबकि 103 लोगों की मौत इस महामारी से हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 72300 हो गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राज्य में मंगलवार को कोरोना वारस की वजह से 103 मौतें दर्ज की गईं और कोविड-19 के 2287 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72300 हो गई। मंगलवार को राज्य में 1225 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 31333 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।"