Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2287 नए मामले आए सामने, 103 लोगों ने गंवाई अपनी जान
By सुमित राय | Updated: June 2, 2020 21:03 IST2020-06-02T21:03:22+5:302020-06-02T21:03:22+5:30
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2287 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 2287 नए मामले सामने आए, जबकि 103 लोगों की जान गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को राज्य में 2287 नए मामले सामने आए, जबकि 103 लोगों की मौत इस महामारी से हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 72300 हो गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "राज्य में मंगलवार को कोरोना वारस की वजह से 103 मौतें दर्ज की गईं और कोविड-19 के 2287 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72300 हो गई। मंगलवार को राज्य में 1225 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 31333 रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।"
103 deaths and 2,287 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra, taking the total number of cases in the state to 72,300. 1225 patients discharged today, 31,333 patients discharged after full recovery till date: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/B3ZnLLNZc5
— ANI (@ANI) June 2, 2020