आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:17 IST2021-03-28T20:17:33+5:302021-03-28T20:17:33+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
अमरावती, 28 मार्च आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले सामने आए। यह 26 नवंबर के बाद से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार,इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,98,815 हो गए।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 5,394 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 8,86,216 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,205 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।