उत्तराखंड में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए, 30 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 2, 2021 10:27 PM2021-06-02T22:27:06+5:302021-06-02T22:27:06+5:30

1003 new cases of corona were reported in Uttarakhand, 30 patients died | उत्तराखंड में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए, 30 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए, 30 मरीजों की मौत

देहरादून, दो जून उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1003 नए मामले मिले वहीं 30 मरीजों की मौत हो गयी। इस दौरान ब्लैक फंगस से पीडित सात मरीजों की भी मौत हो गई ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 331478 हो चुकी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 216 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 171, पिथौरागढ में 126, नैनीताल में 119 और टिहरी में 79 मामले सामने आए ।

तीस संक्रमितों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 6535 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25366 है जबकि 293768 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के सात और मामले सामने आए जबकि सात मरीजों ने दम तोड दिया । इस रोग से पीडित अब तक 244 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 27 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1003 new cases of corona were reported in Uttarakhand, 30 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे