10000 उग्रवादियों ने सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह को त्रिपुरा में मिली बड़ी कामयाबी, जानें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Updated: September 4, 2024 17:09 IST2024-09-04T16:58:33+5:302024-09-04T17:09:34+5:30

केंद्र सरकार, त्रिपुरा सरकार, एनएलएफटी और एटीटीएफ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह समझौता पूर्वोत्तर के लिए 12वां और त्रिपुरा से संबंधित तीसरी डील है।

10000 insurgents surrendered home minister amit shah as nlft and attf sign tripura peace deal | 10000 उग्रवादियों ने सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह को त्रिपुरा में मिली बड़ी कामयाबी, जानें पूरी खबर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को त्रिपुरा में मिली सफलताफिलहाल, दो उग्रवादी गुट ने किया आत्मसमर्पण 10000 उग्रवादियों ने कर दिया केंद्र सरकार के समक्ष सरेंडर

नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज जानकारी साझा करते हुए बताया कि  10000 उग्रवादियों ने सरेंडर, गृह मंत्री अमित शाह ने NLFT और ATTF से हुई त्रिपुरा शांति डील की जानकारी  दी। केंद्र सरकार ने त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के साथ एक डील कर समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्र सरकार, त्रिपुरा सरकार, एनएलएफटी और एटीटीएफ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह समझौता पूर्वोत्तर के लिए 12वां और त्रिपुरा से संबंधित तीसरी डील है। अब तक लगभग 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और अपने हथियार डाल दिए हैं। इसके साथ वह अब मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। आज एनएलएफटी और एटीटीएफ के आत्मसमर्पण और समझौते के साथ ही लगभग 328 से अधिक सशस्त्र कैडर मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हस्ताक्षरित सभी शांति समझौतों को सरकार द्वारा लागू किया गया है।

Web Title: 10000 insurgents surrendered home minister amit shah as nlft and attf sign tripura peace deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे