जींद, 24 फरवरी हरियाणा के जींद जिले के अलेवा-ढाटरथ संपर्क मार्ग पर खांडा गांव मे बुधवार की दोपहर को सड़क पार कर रहे 10 साल के एक बच्चे की तेज गति से आ रहे एक निजी बस से कुचल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का जीन्द के नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा मृतक किशोर के पिता के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान मे खांडा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर को उनका बेटा अंश घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था कि सामने तेज गति से आई बस ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: 10-year-old child dies in bus collision
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे