दिल्ली में 10 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

By भाषा | Updated: December 29, 2020 01:25 IST2020-12-29T01:25:16+5:302020-12-29T01:25:16+5:30

10 more people found infected with Kovid-19 in Delhi | दिल्ली में 10 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

दिल्ली में 10 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर ब्रिटेन से हाल में दिल्ली लौटे यात्रियों के सम्पर्क में आये 10 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार के यह जानकारी दी।

इसके साथ ही ऐसे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है जिसमें ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्ति और उनके सम्पर्क में आये व्यक्ति शामिल हैं।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये आठ और व्यक्ति रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। वहीं ऐसे व्यक्तियों के सम्पर्क में आये दो और व्यक्ति सोमवार को संक्रमित पाये गए।’’

उन्होंने बताया कि सभी 31 संक्रमितों को एलएनजेपी में बनाये गए अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अब इनके नमूनों की जीनोम जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित तो नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 more people found infected with Kovid-19 in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे