महोबा में टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार, 17 लाख के जेवरात व ढाई लाख नकद बरामद
By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:23 IST2021-02-12T19:23:18+5:302021-02-12T19:23:18+5:30

महोबा में टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार, 17 लाख के जेवरात व ढाई लाख नकद बरामद
महोबा (उप्र), 12 फरवरी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की पुलिस ने शुक्रवार को टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 17 लाख रुपये कीमत के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार ज्यादातर लोग राजस्थान व हरियाणा के रहने वाले है, जो आभूषण व्यवसायियों को विश्वास में लेकर टप्पेबाजी करते थे।
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली पुलिस, स्वाट और निगरानी टीम ने आज टप्पेबाज (ठगी एवं धोखाधड़ी) गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना अब भी फरार है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में राजस्थान अलवर जिले के तेज सिंह, उसकी पत्नी विमला, लालाराम, उसकी पत्नी गुड्डी, विक्रम, उसकी पत्नी मोना, रोशनी, अशोक और हरियाणा के घनश्याम व उसकी पत्नी सोना शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पीली (सोना) व सफेद (चांदी) धातु से बने जेवरात, जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है और दो लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
बकौल एसपी, टप्पेबाज गिरोह के सदस्य पहले आभूषण व्यवसायियों से छोटी रकम लेकर कुछ दिन बाद सूद सहित वापस कर विश्वास बनाते थे और फिर मोटी रकम और सोने-चांदी के जेवरात उधार लेकर उनके साथ टप्पेबाजी करते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक फरवरी को डीएवी इंटर कॉलेज के सामने स्थित प्रियंका ज्वैलर्स में फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर 21 लाख रुपये नकद और 150 ग्राम सोना की टप्पेबाजी की गई थी, जिसका मुकदमा लवकुश पुत्र खेमचंद्र निवासी चुंगी महोबा के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसी अपराध की जांच में इस टप्पेबाज गिरोह का खुलासा हुआ है। मामले का मुख्य आरोपी लवकुश अभी फरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।