जम्मू में 10 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 32 मवेशी बरामद

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:36 IST2021-12-30T15:36:35+5:302021-12-30T15:36:35+5:30

10 cattle smugglers arrested in Jammu, 32 cattle recovered | जम्मू में 10 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 32 मवेशी बरामद

जम्मू में 10 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 32 मवेशी बरामद

जम्मू, 30 दिसंबर जम्मू शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने 10 तस्करों की गिरफ्तारी और उनके पास से 32 गोवंश बरामद कर मवेशियों की तस्करी को नाकाम करने का दावा किया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चार वाहन रोके और 28 गोवंश मवेशियों को बचाया।

उन्होंने कहा कि इनमें से 14 मवेशियों को बन टोल प्लाजा नगरोटा में, झज्जर कोटली में 10 मवेशियों और सिधरा पुल पर आठ मवेशियों को बचाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रफकत अहमद, हारून अहमद, राजिंदर चौधरी, पोट्टू, अफराज अहमद खटाना, जमील अहमद, मुमताज अहमद, मोहम्मद इकबाल, जफर अहमद और इमरान अहमद के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 cattle smugglers arrested in Jammu, 32 cattle recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे