लाइव न्यूज़ :

विमान हादसा: 2 दिन पहले की थी कोर्ट मैरिज?, बेटा भाविक माहेश्वरी अगली बार भारत आएगा, तो शादी खुशी से करेंगे लेकिन वह कभी नहीं आएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2025 21:33 IST

विमान हादसा: भाविक बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के उस विमान में सवार 242 लोगों में शामिल थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था।

Open in App
ठळक मुद्दे विश्वास कुमार रमेश नाम के एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।बेटा दो हफ्ते पहले छुट्टियां मनाने के लिए आया, तब परिवार ने शादी कराने का फैसला किया। भाविक के वडोदरा आने पर हमने उसकी शादी तय कर दी।

वडोदराः भाविक माहेश्वरी (26) ने दो दिन पहले गुजरात के वडोदरा में साधारण ‘कोर्ट मैरिज’ की थी, क्योंकि उन्हें लंदन लौटना था, जहां वह नौकरी करते थे। भाविक के माता-पिता ने योजना बनाई थी कि जब उनका बेटा अगली बार भारत आएगा, तो वे उसकी शादी की खुशी में एक भव्य पार्टी देंगे। हालांकि, उनकी यह ख्वाहिश अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी। दरअसल, भाविक बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के उस विमान में सवार 242 लोगों में शामिल थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया था।

इस हादसे में विश्वास कुमार रमेश नाम के एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई। भाविक के पिता अर्जुन माहेश्वरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जब उनका बेटा दो हफ्ते पहले छुट्टियां मनाने के लिए वडोदरा आया, तब परिवार ने उसकी शादी कराने का फैसला किया। माहेश्वरी ने कहा, “भाविक के वडोदरा आने पर हमने उसकी शादी तय कर दी।”

उन्होंने बताया कि दोनों की बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे के आसपास आखिरी बार बातचीत हुई थी। माहेश्वरी ने कहा, “उसने मुझे फोन करके बताया कि विमान उड़ान भरने के लिए तैयार है। उसने मुझसे कहा कि चिंता मत कीजिए। आधे घंटे के बाद, किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। वह पढ़ाई पूरी करके लंदन में नौकरी कर रहा था।”

वडोदरा के वादी इलाके में रहने वाले माहेश्वरी परिवार के सदस्य भाविक की मौत की बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। भाविक के एक रिश्तेदार ने कहा, “दो दिन पहले परिवार में खुशियां आईं, क्योंकि हमारे प्यारे बेटे की शादी हुई थी। भाविक पिछले कई वर्षों से लंदन में रह रहा था। वह हमारे साथ समय बिताने के लिए हर साल 15 दिन के लिए वडोदरा आता था।”

रिश्तेदार के मुताबिक, इस बार जब वह वडोदरा आया, तो परिवार के सदस्यों ने उससे कहा कि वह शादी करने के बाद ही वापस जाए और उसकी पत्नी बाद में उसके साथ लंदन जा सकती है। रिश्तेदार के अनुसार, भाविक ने 10 जून को परिजनों की मौजूदगी में साधारण ‘कोर्ट मैरिज’ की।

उन्होंने बताया कि भाविक की नवविवाहिता पत्नी उन्हें लंदन विदा करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद गईं। रिश्तेदार ने कहा, “वह घर भी नहीं पहुंची थी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसा लगा जैसे हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।” 

टॅग्स :विमान दुर्घटनागुजरातएयर इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

क्राइम अलर्टRajkot Rape: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग के गुप्तांग में डाली लोहे की रॉड

भारत अधिक खबरें

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा