लाइव न्यूज़ :

पामेला एंडरसन का अपने बॉडीगार्ड पर आया दिल, 53 साल की उम्र में रचाई पांचवीं शादी

By विनीत कुमार | Updated: January 28, 2021 13:39 IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने शादी कर ली है। उन्होंने पिछले साल क्रिसमस ईव के मौके पर अपने बॉडीगार्ड से शादी रचाई, जिसका खुलासा उन्होंने खुद अब किया है। पामेला एंडरसन रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बन चुकी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपामेला एंडरसन ने पिछले साल क्रिसमस ईव के मौके पर अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से रचाई शादीकनाडा में अपने घर में पामेला ने रचाई शादी, 2020 की शुरुआत में भी उनकी शादी की खबर आई थी पामेला एंडरसन के अनुसार पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उन्हें डैन हेहर्स्ट से प्यार हुआ

मॉडल, हॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहद लोकप्रिय रहे अमेरिकी टीवी सीरियल 'बेवॉच' की स्टार पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने एक बार फिर शादी रचा ली है। 53 साल की पामेल एंडरसन अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट (Dan Hayhurst) से विवाह के बंधन में बंध गई हैं। 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पिछले साल के आखिर में क्रिसमस ईव पर कनाडा के वैनकोवर आईलैंड में स्थित अपने घर में शादी की। ये उनकी पांचवीं शादी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए, एक शख्स की बाहों में जो सच में मुझसे प्यार करता है।'

पामेला एंडरसन भारत की पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। वे बिग बॉस के चौथे सीजन का हिस्सा बनी थीं। ये पहला सीजन था जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था। हालांकि, इस सीजन में वे तीन दिन ही बिग बॉस के घर रही थीं और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें करीब 2.5 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए थे। इस सीजन में श्वेता तिवारी विनर रही थीं।

लॉकडाउन में हुआ पामेला एंडरसन को प्यार

डेली मेल को पामेला ने बताया कि उन्होंने घर के पिछले हिस्से में ये शादी रचाई। डैन हेहर्स्ट पेशे से एक बिल्डर हैं और पिछले साल की शुरुआत में पामेला एंडरसन के बॉडीगार्ड नियुक्त हुए थे। इसके बाद से ये जोड़ी कोरोमा महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद पिछले करीब एक साल से साथ है।

पामेल एंडरसन ने कहा, 'मैंने उसी घर में शादी रचाई जिसे मैंने अपने दादा-दादी से 25 साल पहले खरीदा था। यही वो जगह है जहां मेरे माता-पिता ने भी शादी की थी और वे अब भी साथ हैं। मुझे लगता है कि मैं घूमकर फिर वहीं आ गई हूं।'

बता दें कि पामेला के पिछले साल की शुरुआत में भी जॉन पिटर्स से शादी की बातें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार हालांकि 12 दिन बाद ही दोनों अलग हो गए थे। बाद में पामेल ने न्यू यॉर्क टाइम्स से इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने शादी नहीं की थी।

पामेला इससे पहले रिक सोलोमन से दो बार 2007 और 2013 में शादी कर चुकी हैँ। उन्होंने किड रॉक से भी शादी की थी और 2006 में उनका तलाक हो गया था। पामेला ने पहली शादी 1995 में टोमी ली से की थी। दोनों 1998 में अलग हो गए थे। इनके दो बच्चे हैं।

टॅग्स :पामेला एंडरसनबिग बॉसहॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19 Double Eviction: अशनूर कौर और शहबाज बादशाह आउट?, फैंस को सलमान खान का झटका, फिनाले से प्रशंसक शॉक्ड

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर

बिदेशी सिनेमानए सुपरमैन पर फिदा जेन-जी और नाक-भौं सिकोड़ती पुरानी पीढ़ी

बिदेशी सिनेमाForbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश