ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस को रेप केस में मिली हार, अदालत ने पीड़िता को 60 करोड़ देने का दिया आदेश

By अनिल शर्मा | Published: November 11, 2022 01:27 PM2022-11-11T13:27:13+5:302022-11-11T13:29:55+5:30

महिला ने साल 2015 में आरोप लगाया था कि निर्देशक पॉल हैगिस ने टीआईएफएफ कार्यक्रम के बाद अपने अपार्टमेंट में जाने से पहले उसका यौन शोषण किया था।

Oscar winner Paul Haggis lost rape case court ordered to pay 60 crores to the victim | ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस को रेप केस में मिली हार, अदालत ने पीड़िता को 60 करोड़ देने का दिया आदेश

ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस को रेप केस में मिली हार, अदालत ने पीड़िता को 60 करोड़ देने का दिया आदेश

Highlightsमामला साल 2015 का है।एक महिला ने पॉल हैगिस पर मारपीट करने और रेप की कोशिश का आरोप लगाया था। शुक्रवार को पॉल को अदालत ने दोषी करार दिया।

वाशिंगटनः ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर पॉल हैगिस यौन उत्पीड़न मामले में शुक्रवार को मुकदमा हार गए हैं और अदालत ने उनको दोषी करार दिया है। साथ ही उनको अदालत ने फैसला सुनाते हुए पीड़िता को 7.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (60 करोड़+) मुआवजा देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि पीड़िता को अतिरिक्त दंडात्मक हर्जाना भी मिलना चाहिए जिसकी राशि बाद में तय होगी।

गौरतलब है कि मामला साल 2015 का है। एक महिला ने पॉल हैगिस पर आरोप लगाए थे कि फिल्ममेकर ने 2015 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने दावा किया कि निर्देशक हैगिस ने टीआईएफएफ कार्यक्रम के बाद अपने अपार्टमेंट में जाने से पहले उसका यौन शोषण किया है। बकौल महिला उसके लिए ये काफी भयानक था।

Web Title: Oscar winner Paul Haggis lost rape case court ordered to pay 60 crores to the victim

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे