एलन मस्क ने कहा, Woke माइंड वायरस ने Netflix को चपेट में ले लिया है, अब यह देखने लायक नहीं रह गया

By विशाल कुमार | Published: April 20, 2022 02:59 PM2022-04-20T14:59:51+5:302022-04-20T15:04:16+5:30

'वोक' का अर्थ है समाज में नस्लीय भेदभाव और अन्य प्रकार के उत्पीड़न और अन्याय के प्रति जागरूक होना। वहीं, 'वोक माइंड वायरस' से मस्क का मतलब है कि नेटफ्लिक्स वोक को लेकर कुछ अधिक ही सतर्क हो गया है जिसके कारण अब उस पर अधिक ओरिजिनल कंटेंट देखने को नहीं मिलते।

netflix woke mind virus elon musk | एलन मस्क ने कहा, Woke माइंड वायरस ने Netflix को चपेट में ले लिया है, अब यह देखने लायक नहीं रह गया

एलन मस्क ने कहा, Woke माइंड वायरस ने Netflix को चपेट में ले लिया है, अब यह देखने लायक नहीं रह गया

Highlightsनेटफ्लिक्स के दो लाख ग्राहकों को गंवाने के बाद एलन मस्क ने उसे 'वोक माइंड वायरस' का शिकार बताया है।मस्क ने कहा कि अब यह डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने लायक नहीं रह गया है।नेटफ्लिक्स ने अप्रैल से जून की अवधि के दौरान 20 लाख ग्राहक गंवाने की आशंका जताई है।

सैन फ्रांसिस्को:नेटफ्लिक्स के करीब दो लाख ग्राहकों को गंवाने के बाद एलन मस्क ने तीखी टिप्पणी करते हुए नेटफ्लिक्स को 'वोक माइंड वायरस' (Woke) का शिकार बताया है और कहा है कि अब यह डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने लायक नहीं रह गया है।

वहीं, मस्क के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, सिर्फ नेटफ्लिक्स ही नहीं। सामान्य तौर पर फिल्में, वीडियोगेम, टीवी, यह सब 'वोक' प्रवृत्ति से प्रभावित है। विडम्बना यह है कि जापान या कोरिया जैसी जगहों से मीडिया के आने के अलावा अब कुछ भी मौलिक नहीं है।

इस कमेंट को मस्क ने सही बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, करीब दो लाख ग्राहकों को गंवाने के कारण पिछले एक दशक के दौरान नेटफ्लिक्स को सबसे बड़ा झटका लगा है जिसके कारण उसके शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

'वोक' का अर्थ है समाज में नस्लीय भेदभाव और अन्य प्रकार के उत्पीड़न और अन्याय के प्रति जागरूक होना। वहीं, 'वोक माइंड वायरस' से मस्क का मतलब है कि नेटफ्लिक्स वोक को लेकर कुछ अधिक ही सतर्क हो गया है जिसके कारण अब उस पर अधिक ओरिजिनल कंटेंट देखने को नहीं मिलते।

नेटफ्लिक्स के साथ ऐसा वाकया पिछले साल अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन डेव चैपल के द क्लोजर के कारण हुआ था जिसे बहुत से लोगों ने ट्रांसजेडरों के खिलाफ भेदभावकारी माना था। हालांकि, तब भी मस्क ने वोट एजेंडा और कैंसल कल्चर के खिलाफ मुखर होते हुए डेव चैपल के शो को रद्द किए जाने का मुखर होकर विरोध किया था।

गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के खिलाफ कंपनी ने रूस से अपने कारोबार को खत्म करने की घोषणा की थी, जिसके कारण उसके ग्राहकों की संख्या में सात लाख की गिरावट दर्ज की गयी थी।  नेटफ्लिक्स ने अप्रैल से जून की अवधि के दौरान 20 लाख ग्राहक गंवाने की आशंका जताई है।

क्या है 'वोक'?

'वोक' का अर्थ है समाज में नस्लीय भेदभाव और अन्य प्रकार के उत्पीड़न और अन्याय के प्रति जागरूक होना। वोक का आविष्कार काले लोगों ने किया था। 'वोक' ने बहिष्कार संस्कृति और रद्द करने की संस्कृति जैसी ऑनलाइन घटनाओं को बढ़ावा दिया है। 'वोक कल्चर' के आलोचक इसे समग्र यथार्थ से कटा हुआ, गैरजिम्मेदार, छिन्द्रान्वेषी और नकारवादी मानते हैं।

Web Title: netflix woke mind virus elon musk

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे