जस्टिन बीबर ने किया खुलासा, बताया- इस उम्र तक आते-आते लेने लगे थे ड्रग्स

By मेघना वर्मा | Published: September 3, 2019 12:56 PM2019-09-03T12:56:55+5:302019-09-03T12:56:55+5:30

जस्टिन बीबर को 13 साल की उम्र में ही YouTube के एक वीडियो पर देखा गया था। इसके बाद उनकी किस्मत का सितारा इस कदर चमका की चंद दिनों में उनके लाखों प्रशंसक हो गए।

Justin Bieber says that he heavy drug abuse during teenage, read details | जस्टिन बीबर ने किया खुलासा, बताया- इस उम्र तक आते-आते लेने लगे थे ड्रग्स

जस्टिन बीबर ने किया खुलासा, बताया- इस उम्र तक आते-आते लेने लगे थे ड्रग्स

Highlightsजस्टिन बीबर 13 साल की उम्र में ही ग्लोबली स्टार बन गए थे। जस्टिन बीबर गाने से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपने गानों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। 13 साल की उम्र में ग्लोबली स्टार बनने वाले जस्टिन ने 25 साल की उम्र में अपनी जिंदगी के कुछ काले सच को लोगों के सामने रखा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंटर पर उन्होंने एक लम्बा चौड़ा ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि नेम और फेम पाने के बाद भी वह टीनएज में किस तरह थे और 19 साल की उम्र में उन्हें ड्रग्स की बुरी लत हो गई थी। 

पोस्ट शेयर करते हुए जस्टिन बीबर ने लिखा, 'जब आप अपने जीवन से अपने अतीत, नौकरी, जिम्मेदारियों, भावनाओं, अपने परिवार, वित्त, अपने रिश्तों से अभिभूत हो जाते हैं, तो सुबह बिस्तर से उठना कठिन होता है।'

'जब ऐसा लगता है कि मुसीबत के बाद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है तब आप दिन को 'डर के लेंस से देखना शुरू करते हैं और दूसरे बुरे दिन का अनुमान लगाते हैं। 'गायक ने कहा कि उन्हें उनके अतीत में कई आत्मघाती विचारों से जूझना पड़ा था। 'मैं उन लोगों के लिए भाग्यशाली हूं जिनके पास जीवन है जो मुझे जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।'

जस्टिस ने आगे लिखा, 'मैंने 19 साल की उम्र में बहुत भारी ड्रग्स करना शुरू कर दिया था और अपने सभी रिश्तों का दुरुपयोग किया। मैं महिलाओं के प्रति आक्रोशपूर्ण, अपमानजनक और गुस्से में आ गया। मैं उन सभी से दूर हो गया जो मुझसे प्यार करते थे, और मैं पीछे छिप गया था, एक व्यक्ति का एक खोल जो मैं बन गया था। मुझे ऐसा लगा कि मैं इसे कभी नहीं घुमा सकता।'

जस्टिन बीबर ने आगे लिखा, 'टूटे हुए रिश्तों को ठीक करें, और रिश्ते की आदतों को बदलें।भाग्य से भगवान ने मुझे उन असाधारण लोगों के साथ आशीर्वाद दिया, जो मुझसे प्यार करते हैं।' 

बता दें जस्टिन बीबर को 13 साल की उम्र में ही YouTube के एक वीडियो पर देखा गया था। इसके बाद उनकी किस्मत का सितारा इस कदर चमका की चंद दिनों में उनके लाखों प्रशंसक हो गए। मगर जस्टिन अपने गानों के साथ अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बने रहे। 

Web Title: Justin Bieber says that he heavy drug abuse during teenage, read details

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे