दिग्गज फ्रांसीसी फिल्मकार ज्यां लुक गोदार का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By विनीत कुमार | Published: September 13, 2022 07:26 PM2022-09-13T19:26:40+5:302022-09-13T19:34:08+5:30

ज्यां लुक गोदार ने फ्रांसीसी सिनेमा के 1960, 70 और 80 के दशक में कई प्रयोग किए। उनकी फिल्म ब्रेथलेस को विश्व के बेहतरीन सिनेमा में गिना जाता है।

Jean Luc Godard legendary french new wave film director dies at 91 | दिग्गज फ्रांसीसी फिल्मकार ज्यां लुक गोदार का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

फ्रांसीसी फिल्मकार ज्यां लुक गोदार का निधन (फोटो- सोशल मीडिया)

फ्रांस के न्यू वेव सिनेमा के पुरोधा और 20वीं सदी के सबसे दिग्गज फिल्मकारों में गिने जाने वाले ज्यां लुक गोदार का मंगलवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार परिवार ने बताया कि उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली। 

1960 के दशक में गोदार ने फिल्म बनाने की कई पारंपरिक शैलियों को ध्वस्त करते हुए नए प्रयोग किए। फिल्म के विषय से लेकर उसकी शूटिंग और एडिटिंग जैसे क्षेत्रों में ये प्रयोग काफी सराहे गए। इसमें हैंड हेल्ड कैमरा वर्क, लंबे धीमे ट्रैकिंग शॉट, ट्रैकिंग शॉट के जरिए दृश्यों को दर्शकों के सामने धीरे-धीरे खोलने, संपादन में जंप कट जैसे इस्तेमाल अहम थे।

उनकी फिल्म ब्रेथलेस को विश्व के बेहतरीन सिनेमा में गिना जाता है। इसमें उन्होंने पेरिस की सड़कों पर हाथ में कैमरा लिए दृश्यों को शूट किया। यहां तक कि पैन शॉट के लिए शॉपिंग ट्रॉली का इस्तेमाल किया गया।   

फिल्मकार बनने से पहले गोदार फिल्म समीक्षक का भी काम कर चुके थे। गोदार की कुछ अन्य चर्चित फिल्मों में द लिटिल सोल्जर, अल्फाविल, अ वुमन इज अ वुमन, कंटेम्प्ट आदि शामिल हैं।

Web Title: Jean Luc Godard legendary french new wave film director dies at 91

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे