Forbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

By रुस्तम राणा | Updated: March 2, 2025 19:44 IST2025-03-02T19:44:47+5:302025-03-02T19:44:47+5:30

रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। अब यह उपलब्धि हासिल कर वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

Forbes 2024: Dwayne Johnson became the highest-paid actor for the fifth time, you will be shocked to know his fees | Forbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

Forbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

Highlightsयह पहली बार नहीं है जब ड्वेन जॉनसन को इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा हैएक्टर को पांचवीं बार इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा हैएक्टर ने पहली बार 2016 में 64.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ लिस्ट में टॉप किया था

Forbes 2024: फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 'द रॉक' पहले नंबर पर हैं। रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। अब यह उपलब्धि हासिल कर वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। ड्वेन को 88 मिलियन डॉलर (103 मिलियन डॉलर ग्रॉस) के साथ 2024 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर घोषित किया गया है।

पांचवीं बार इस सूची में शामिल

यह पहली बार नहीं है जब ड्वेन जॉनसन को इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। एक्टर को पांचवीं बार इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। एक्टर ने पहली बार 2016 में 64.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ लिस्ट में टॉप किया था और उसके बाद लगातार तीन साल 2019, 2020 और 2021 में टॉप पर रहे।

फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई

पिछले साल एक्टर ने अपनी फिल्मों से खूब कमाई की। इस मामले में उन्होंने रयान रेनॉल्ड्स और जेरी सीनफील्ड जैसे मशहूर सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। कथित तौर पर एक्टर ने पिछले साल 'रेड वन', 'मोआना 2' और दूसरी फिल्मों के जरिए करीब 88 मिलियन डॉलर कमाए।

ये एक्टर टॉप 5 में रहे

85 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ रयान रेनॉल्ड्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। 81 मिलियन डॉलर के साथ केविन हार्ट और 60 मिलियन डॉलर के साथ जेरी सीनफील्ड ने टॉप 4 में जगह बनाई। 50 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ डेडपूल और वूल्वरिन एक्टर ह्यू जैकमैन पांचवें नंबर पर हैं।

ड्वेन जॉनसन का वर्क फ्रंट

ड्वेन जॉनसन आखिरी बार 'रेड वन' और 'मोआना 2' में नजर आए थे। एक्टर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे 'ए24' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह मार्टिन स्कॉर्सेसे की फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' में लियोनार्डो डिकैप्रियो और एमिली ब्लंट के साथ भी अभिनय करेंगे।

Web Title: Forbes 2024: Dwayne Johnson became the highest-paid actor for the fifth time, you will be shocked to know his fees

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे