फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast And Furious) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। इस सीरीज की अगली फिल्म यानी Fast And Furious 9 का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जल्द ही इस फिल्म का पहला ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही जारी किए गए पोस्टर से ये बात साफ हो चुकी है कि विन डीजल की इस फिल्म का नाम F-9 होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के टीजर में एक्शन या कारों की रेस नहीं दिखाई गई है।
फास्ट एंड फ्यूरियस के फैंस को इस फिल्म की अगली सीरिज का बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि इसके पहले यह फिल्म पिछले साल 2019 में आने वाली थी लेकिन यूनिवर्सल स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज डेज को आगे बढ़ा दिया था।