कॉमेडियन केविन हार्ट की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: September 2, 2019 10:09 IST2019-09-02T10:09:00+5:302019-09-02T10:09:00+5:30

कॉमेडियन एवं अभिनेता केविन हार्ट की कार के एक खाई में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comedian Kevin Hart's car crash, hospitalized | कॉमेडियन केविन हार्ट की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

कॉमेडियन केविन हार्ट की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में भर्ती

कॉमेडियन एवं अभिनेता केविन हार्ट की कार के एक खाई में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पीठ में गंभीर चोट आई है। ‘कैलिफॉर्निया हाइवे पट्रोल’ के अधिकारियों के अनुसार, हार्ट ‘1970 प्लायमाउथ बाराकुडा’ (विंटेज कार) में अन्य दो लोगों के साथ रविवार को तड़के लॉस एंजिलिस काउंटी में मुल्होलैंड राजमार्ग पर से गुजर रहे थे।

चालक जैरेड ब्लैक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह खाई में जा गिरी। हाइवे पट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्लैक (28) और इंटरनेट फिटनेस मॉडल रेबेका ब्रोक्सटरमैन कार में फंस गए थे और हार्ट उन्हें बचाने गए।

उसने कहा, ‘‘ अचानक झटका लगने से हार्ट और ब्लैक की पीठ में गंभीर चोट आई है और उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।’’ ब्लैक की मंगेतर ब्रोक्सटरमैन को कोई चोट नहीं है। ब्लैक ने गाड़ी चलाते समय किसी प्रकार का कोई नशा नहीं किया था। 

Web Title: Comedian Kevin Hart's car crash, hospitalized

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे