महज 27 साल की उम्र में अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती ने दुनिया को कहा अलविदा, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
By अमित कुमार | Updated: July 13, 2020 16:09 IST2020-07-13T16:09:38+5:302020-07-13T16:09:38+5:30
अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ ने रविवार को सुसाइड कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, उनके इस कदम के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

बेंजामिन कोओफ। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया इस समय कई तरह की समस्याओं का सामना कर रही है। कोरोना काल ने फिल्म इंडस्ट्री पर भी गहरा असर छोड़ा है। लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने से कलाकारों के डिप्रेशन में जाने की खबर आती रही है। बॉलीवुड के लिए यह साल अब तक किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड से भी एक्टरों को लेकर बुरी खबर आती रही है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस केली प्रेस्टन का कैंसर से निधन हो गया। वो 57 साल की थीं। केली प्रेस्टन पिछले दो साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। इसके अलावा अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन कोओफ की मौत की खबर भी सामने आ रही है। महज 27 की उम्र में बेंजामिन ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
घर में खुद को मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बेंजामिन ने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मार ली। इस खबर के सामने आने के बाद पूरा हॉलीवुड हैरान है। बेंजामिन की मां लिसा मैरी प्रेस्ले भी इस घटना के बाद सदमे में हैं। वह अपने बेटे बेंजामिन की मौत का गम सह नहीं पा रही है। उन्होंने खुद मीडिया से इस बारे में किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर दिया है।
बेटी की मौत से दुखी हैं बेंजामिन की मां
हालांकि, मैरी प्रेस्ले की मैनेजर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ले बहुत दुखी, गमगीन और उजड़ा हुआ महसूस कर रही हैं। वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। वो उनके जीवन का प्यार था। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।' बेंजामिन ने छोटी सी उम्र में ही अपनी एक अच्छी खासी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर ली थी।