लाइव न्यूज़ :

जॉनी डेप से एम्बर हर्ड को लग रहा डर, कहा- मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद फिर कर सकते हैं केस

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 16, 2022 17:48 IST

एक इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने कहा कि उन्हें डर है कि उनके पूर्व पति जॉनी डेप मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद उन पर फिर से मुकदमा कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजॉनी डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।जॉनी डेप ने वॉशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।

मुंबई: हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने इस महीने की शुरुआत में अपने पूर्व पति जॉनी डेप से हारने के बाद पहली बार मानहानि के मुकदमे के बारे में बात की थी। टुडे शो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें डर है कि उनके पूर्व पति उन पर फिर से मुकदमा कर सकते हैं। बता दें कि हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।

एम्बर हर्ड एनबीसी न्यूज के साथ बातचीत कर रही थी, जब उन्होंने अपनी आशंका व्यक्त की कि मानहानि का मुकदमा जीतने के बाद उनके पूर्व पति जॉनी डेप उस पर फिर से मुकदमा कर सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो इस समय जो कुछ भी कह रही हैं उसे लेकर वह घबराई हुई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने यह मान लिया कि मैंने जो सोचा था वह बोलने का मेरा अधिकार था। मुझे डर है कि मैं चाहे कुछ भी करूं, चाहे मैं कुछ भी कहूं या कैसे कहूं, मेरे द्वारा उठाया गया हर कदम चुप रहने का एक और अवसर पेश करेगा, जो मुझे लगता है कि मानहानि का मुकदमा करने का मतलब आपकी आवाज उठाने के लिए है।"

एम्बर हर्ड ने यह भी जोर देकर कहा कि जॉनी के प्रति उनकी 'कोई बुरी भावना' नहीं है और वह अब भी उनके रोलरकोस्टर संबंधों की परवाह किए बिना उनसे प्यार करती हैं। बताते चलें कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड 2009 में द रम डायरी के सेट पर मिले थे और कुछ साल बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। फिर साल 2015 में उन्होंने शादी कर ली। उस समय जॉनी डेप फ्रांसीसी अभिनेत्री वैनेसा पारादीस के साथ दीर्घकालिक संबंध में थे, जबकि एम्बर हर्ड फोटोग्राफर तस्या वान री को डेट कर रही थीं। अपने-अपने पार्टनर्स के साथ ब्रेकअप के बाद डेप और हर्ड एक-दूसरे को 2011 से गुपचुप तरीके से डेट करने लगे। 

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की 2014 में सगाई हुई थी। यह खबर तब सार्वजनिक हुई जब एक्ट्रेस की एक अलंकृत सगाई की अंगूठी पहने हुए एक तस्वीर सामने आई। उन्होंने 2015 में बहामास में डेप के निजी द्वीप पर एक बहुत ही निजी समारोह में शादी कर ली। 2016 में हर्ड ने तलाक के लिए अर्जी दी और आरोप लगाया कि डेप ने उनकी शादी के दौरान ड्रग्स या शराब के प्रभाव में उनका शारीरिक शोषण किया था। डेप ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि हर्ड दुरुपयोग का आरोप लगाकर समय से पहले वित्तीय समाधान को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही थीं। 2017 में उनका तलाक फाइनल हो गया था।

इसके बाद जॉनी डेप ने बाद में 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक ऑप-एड के कारण एम्बर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। इस महीने की शुरुआत में एक जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। उन्होंने एम्बर हर्ड को हर्जाने में 10।35 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का भी आदेश दिया।

टॅग्स :एम्बर हर्डजॉनी डेपHollywoodहॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बॉलीवुड चुस्कीSpider Man फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में फिर रिलीज होंगी स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्में

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर

बिदेशी सिनेमानए सुपरमैन पर फिदा जेन-जी और नाक-भौं सिकोड़ती पुरानी पीढ़ी

बिदेशी सिनेमाForbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश