Grammy Awards 2022: लास वेगास में रविवार को हुए 64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार में संगीत से जुड़े कई दिग्गजों को पुरस्कार दिया गया। अमेरिका की 19-वर्षीय सिंगर-सॉन्गराइटर ओलिविया रोड्रिगो ने बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के साथ-साथ बेस्ट पॉप वोकल एल्बम के लिए ग्रैमी जीता, जबकि दोजा कैट ने बेस्ट पॉप डुओ / ग्रुप बीटीएस को हराकर जीता। जॉन बटिस्टे के 'वी आर' को 'ऐल्बम ऑफ द इयर' चुना गया।
'लीव द डोर ओपन' के लिए ब्रूनो मार्स और ऐंडरसन .पाक के ग्रुप सिल्क सोनिक को 'रिकॉर्ड ऑफ द इयर' और 'सॉन्ग ऑफ द इयर' पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि कोविड की वजह से इस समारोह को जनवरी के बजाय अप्रैल में आयोजित किया गया। वहीं इसके आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया। पहले यह कार्यक्रम लॉस एंजिल्स में प्रस्तावित था जिसे बाद मे लास वेगास में स्थानांतरित कर दिया गया। शो को ट्रेवर नूह ने होस्ट किया।
वहीं बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज को ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नई एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केज का यह दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज को इससे पहले 2015 में ‘विंड ऑफ समसारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था। रिक्की ने समारोह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसके साथ ही न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को भी ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।