ब्यूनस आयर्स, 13 अक्टूबर। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स चल रहे यूथ ओलम्पिक के 5 ए साइड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की टीम को मात देकर अंतिम-4 में कदम रखा।
पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्का किया। भारत के लिए आनंद शिवम ने दो गोल किए जबकि मनिंदर सिंह और संजय ने एक-एक गोल किया। सेमीफाइनल में भारत का सामना अर्जेटीना और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता टीम से होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी शानदार अंदाज में खेला और क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए लालरेमसियामी ने 10वें, टेटे सलीमा ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किए। वहीं शानदार डीफेंस से पोलैंड की टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया।