Sultan Johor Cup: जूनियर शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन, कोर ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव

By भाषा | Published: September 7, 2019 04:28 PM2019-09-07T16:28:40+5:302019-09-07T16:28:40+5:30

सुल्तान जोहोर कप में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान, भारत और मेजबान मलेशिया जैसी टीमें खेलेंगी। कोर संभावित ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव हुआ है।

Sultan Johor Cup: Hockey India names 33 players for junior camp | Sultan Johor Cup: जूनियर शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन, कोर ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव

Sultan Johor Cup: जूनियर शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन, कोर ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव

हॉकी इंडिया ने अगले महीने होने वाले सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार से शुरू होने वाले चार हफ्ते के जूनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये 33 कोर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। खिलाड़ी सात अक्टूबर को समाप्त होने वाले शिविर के लिये बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण को रिपोर्ट करेंगे, जिसके बाद टीम मलेशिया में नौंवे सुल्तान जोहोर कप के लिये रवाना होगी जो 12 अक्टूबर से शुरू होगा।

सुल्तान जोहोर कप में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान, भारत और मेजबान मलेशिया जैसी टीमें खेलेंगी। कोर संभावित ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव हुआ है, जिसमें डिफेंडर यशदीप सिवाच ने सुंदरम सिंह राजावत की जगह ली। कोर संभावित सूची इस प्रकार है।

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक।

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम।

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम।

फॉरवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह।

Web Title: Sultan Johor Cup: Hockey India names 33 players for junior camp

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे