लाइव न्यूज़ :

अजलन शाह कप: फाइनल में जगह पक्की होने के बाद पोलैंड के खिलाफ आक्रामकता की परख करेगा भारत

By भाषा | Published: March 28, 2019 8:03 PM

Open in App

इपोह (मलेशिया), 28 मार्च। फाइनल में पहले ही जगह सुरक्षित कर चुकी भारतीय टीम सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां जब कम रैंकिंग की पोलैंड से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य अपनी आक्रामकता की परख करके बड़ी जीत हासिल करना होगा। भारत तीन जीत और एक ड्रॉ से अभी छह टीमों के टूर्नामेंट में दस अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका गोल अंतर आठ है।

दक्षिण कोरिया के भी दस अंक हैं और उसने भी फाइनल में जगह बना ली है लेकिन उसका गोल अंतर पांच है। इस तरह से सभी टीमों के लिये आखिरी चरण के मैच औपचारिक बन गये हैं लेकिन भारत और कोरिया दोनों ही जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

विश्व में 21वें नंबर के पोलैंड के खिलाफ पांचवें नंबर के भारत को जीत दर्ज करने में कोई मुश्किल नहीं आनी चाहिए। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 से हराया तथा मेजबान मलेशिया को 4-2 और कनाडा को 7-3 से पराजित किया।

मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला। भारतीय टीम कोरिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले शुक्रवार को अपनी आक्रामक ताकत की परख करने की कोशिश करेगी। मनदीप सिंह ने अग्रिम पंक्ति में अच्छी भूमिका निभायी है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ हैट्रिक बनायी लेकिन उन्हें अन्य स्ट्राइकर से अधिक सहयोग की जरूरत हैं तथा पोलैंड के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन इस पर ध्यान देने की कोशिश करेगा।

मनदीप के अलावा वरूण कुमार ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने में अच्छा प्रदर्शन किया और वह आगे भी अपना अच्छा खेल बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। भारत ने धीमी शुरुआत के बाद प्रत्येक मैच में अच्छी प्रगति दिखायी है। दूसरी तरफ पोलैंड को अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है और वह कम से कम सदभावना अंक हासिल करना चाहेगा। लेकिन उसके लिये भारत के खिलाफ अंक हासिल करना बहुत मुश्किल होगा।

पोलैंड को मलेशिया ने 1-5 से, कनाडा ने 0-4 से और जापान ने 0-3 से हराया। कोरिया एकमात्र ऐसी टीम रही जिसे पोलैंड पर 3-2 से जीत दर्ज करने के लिये संघर्ष करना पड़ा। दिन के अन्य मैचों में कोरिया का सामना जापान से जबकि मलेशिया का कनाडा से होगा। भाषा पंत आनन्द आनन्द

टॅग्स :सुल्तान अजलन शाह कप
Open in App

संबंधित खबरें

हॉकीअजलन शाह हॉकी: 17वीं रैंकिंग वाली कोरिया बनी चैंपियन, 5वीं रैंकिंग वाले भारत को पेनल्टी शूटआउट में हराया

हॉकीसुल्तान अजलन शाह कप: मनदीप सिंह ने फिर दिखाया कमाल, भारत ने पोलैंड को 10-0 से रौंदा

हॉकीअजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में हमारा ध्यान विरोधी खेमे को लगातार भेदने पर: मनदीप सिंह

हॉकीअजलन शाह कप: मनदीप सिंह की हैट-ट्रिक के बाद भारत ने कनाडा को 7-3 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

हॉकीसुल्तान अजलन शाह कप: भारत ने एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 2-0 से हराया, की धमाकेदार शुरुआत

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...