अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में हमारा ध्यान विरोधी खेमे को लगातार भेदने पर: मनदीप सिंह

By भाषा | Published: March 28, 2019 07:17 PM2019-03-28T19:17:36+5:302019-03-28T19:57:52+5:30

We Have Been Focusing on Circle Penetration, says Mandeep Singh | अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में हमारा ध्यान विरोधी खेमे को लगातार भेदने पर: मनदीप सिंह

अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में हमारा ध्यान विरोधी खेमे को लगातार भेदने पर: मनदीप सिंह

इपोह (मलेशिया), 28 मार्च। भारतीय टीम ने सुलतान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के चार मैचों में 14 गोल किये है और युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने गुरूवार को यहां कहा कि टीम का ध्यान विरोधी खेमे में लगातार सेंध लगाने पर होगी। चौबीस साल के युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने बुधवार को अपने चौथे राउंड रोबिन मुकाबले में कनाडा को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की जहां पांच बार की चैम्पियन टीम का सामना कोरिया से होगा।

मनदीप ने कहा, ‘‘ हमने एक टीम के तौर पर सुधार करने की कोशिश की है। अग्रिम पंक्ति का खिलाड़ी होने के कारण मैंने विरोधी खेमे को भेदने, लक्ष्य पर निशाना साधने और फिर गेंद पर तुरंत अपनी पकड़ बनाने पर ध्यान दिया है। हम अगले दो मैचों में भी अगर ऐसा करने में सफल रहे तो फिर मैं स्वर्ण जीतने को लेकर आश्वस्त हूं।’’

उन्होंने पोलैंड के खिलाफ टीम के अंतिम राउंड रोबिन मैच के बारे में कहा, ‘‘ हमारे लिये अब तब यह टूर्नामेंट अच्छा रहा जिससे चार मैचों में हमारे 10 अंक है, लेकिन हम पूरे 12 अंक के साथ फाइनल में जाना चाहेंगे। भारत और कोरिया दोनों ने 10 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने 24 को लीग चरण में 1-1 से ड्रा खेला था।

पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि कोरिया एक मजबूत टीम है, लेकिन हम अपने खेल में किसी भी खामी को कम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। यह 2019 में हमारा पहला फाइनल होगा और हम कोरिया का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं ।’’

English summary :
14 goals in four matches, and young striker Mandeep Singh said on Thursday that the team's focus will be on the continuous to win next match With the help of 21-year-old young striker Mandeep Singh's hat-trick, India defeated Canada 7-3 in their fourth round robin match on Wednesday in the final.


Web Title: We Have Been Focusing on Circle Penetration, says Mandeep Singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे