'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट हुईं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

By भाषा | Updated: January 10, 2020 16:30 IST2020-01-10T16:30:57+5:302020-01-10T16:30:57+5:30

विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग में किया जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी।

Rani Rampal nominated for World Games Athlete of the Year | 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट हुईं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट हुईं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

Highlightsएफआईएच ने रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित किया।इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है।

हॉकी की संचालन संस्था एफआईएच ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित किया। हॉकी इंडिया ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महासंघों द्वारा इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है और एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए शामिल किया।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया रानी के ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019’ के लिये नामांकित किए जाने की खबर से बहुत खुश है। वह देश में कईयों के लिये प्रेरणास्रोत हैं।’’

विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग में किया जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी। रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में काफी अहम भूमिका निभाई।

Web Title: Rani Rampal nominated for World Games Athlete of the Year

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे