लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान हॉकी की हालत पैसे की कमी से खस्ताहाल, ओलंपिक क्वॉलिफायर में हिस्सा लेने पर संशय

By विनीत कुमार | Updated: January 8, 2019 21:04 IST

पाकिस्तान को प्रो-हॉकी लीग में पहले चरण के अपने मैच अगले ही महीने खेलने हैं।

Open in App

पाकिस्तान हॉकी एक बार फिर पैसे की कमी के कारण सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) की हालत इतनी खराब हो चली है कि वह ओलंपिक-2020 के क्वॉलिफाइंग इवेंट एफआईएच प्रो-हॉकी लीग से नाम वापस लेने के बारे में विचार कर रहा है।

इससे पहले पिछले ही साल के आखिर में पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेने को लेकर संशय था। हालांकि, बाद में पाक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने में कामयाब रही।

पाकिस्तान को प्रो-हॉकी लीग में पहले चरण के अपने मैच अगले ही महीने खेलने हैं। पहला मैच उसे 2 फरवरी को ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है। इसके बाद पाक टीम को महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड भी जाना है। यही नहीं, दूसरे चरण के लिए पाकिस्तानी टीम को यूरोप के दौरे पर भी जाना होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीएचएफ बहुत गंभीरता से प्रो-लीग से हटने के बारे में विचार कर रहा है। पाकिस्तानी टीम अगर प्रो-लीग से हटती है तो उसे दो साल के इंटरनेशनल स्पर्धाओं से निलंबन भी झेलनी पड़ सकती है।

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, पीएचएफ ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिए लाहौर में ट्रेनिंग कैम्प लगाया है। इसके लिए 45 खिलाड़ियों को बुलाया भी गया है लेकिन दौरे के खर्चे को लेकर कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। 

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी टीम को ब्यूनस आयर्स, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर 6 मैचों के लिए अभी कम से कम 2.5 करोड़ रुपयों की जरूरत है। साथ ही अगर यूरोप चरण की बात करें तो पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन को 7 करोड़ पाकिस्तान रुपये की जरूरत है।

टॅग्स :पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...